मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने महिला पार्षद से की गाली-गलौच, मामला दर्ज - धार में पार्षद से गालीगलौच

धार के मनावर नगर पालिका अध्यक्ष के पति शिवराम पाटीदार के खिलाफ महिला पार्षद से गाली-गलौच और बदतमीजी करने का मामला दर्ज कराया है.

Manavar Municipality president's husband along with a woman councilor
मनावर नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने एक महिला पार्षद के साथ की बत्तमीजी

By

Published : Mar 19, 2020, 3:11 PM IST

धार।मनावर नगर पालिका अध्यक्ष के पति शिवराम पाटीदार के खिलाफ महिला पार्षद से गाली-गलौच और बदतमीजी करने का मामला दर्ज कराया गया है. महिला पार्षद का आरोप है कि झूमाझटकी में उसके हाथों में चोटें आई हैं.

मनावर नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने एक महिला पार्षद के साथ की बत्तमीजी

शिवराम पाटीदार ने कुछ दिनों पूर्व भी आदिवासी महिला के साथ छेड़खानी की थी. शिवराम पाटीदार के खिलाफ ST/SC का मामला चल रहा है, जिसमें धार की विशेष न्यायालय ने उन्हें जेल भेजा था, वह अभी जमानत पर है.

इस मामले में धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि शिवराम पाटीदार नगर पालिका अध्यक्ष का पति है, वह नगर पालिका के कार्य में हस्तक्षेप नहीं कर सकता. अगर ऐसा करता है तो जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details