धार।मनावर की साई कुंज कॉलोनी में किराए से रहने वाले MPEB के जूनियर इंजीनियर ने पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मनावर SDOP करणसिंह रावत, थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीया व FSL टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. मृतक, SDOP करणसिंह रावत के पड़ोस में किराए के मकान में रहता था.
MPEB के जूनियर इंजीनियर ने की आत्महत्या - धार में जूनियर इंजीनियर ने की आत्महत्या
मनावर की साई कुंज कॉलोनी में किराए से रहने वाले MPEB के जूनियर इंजीनियर ने पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक ने जिस समय फांसी लगाई उसका परिवार अपने गांव गया हुआ था, परिजनों ने सुबह फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाने पर परिजनों ने पड़ोस में रहने वालों से संपर्क किया. जब पड़ोसी ने घर पर जाके देखा तो जूनियर इंजीनियर फासी पर झूल रहा था, जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस और परिजनों को दी.
FSL टीम ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी जब्त किया है. सुसाइड नोट में सिर्फ आत्महत्या कर रहा हु लिखा था, जिसके बाद मृतक ने उसे काट दिया था. फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर आगे की जांच में जुटी है.