धार। तीन दिवसीय मांडू उत्सव का आगाज हो चुका है. वहीं मांडू उत्सव के दूसरे दिन राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी उत्सव में पहुंचे. जहां उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने सांस्कृतिक संध्या के पहले कलाकारों का सम्मान किया. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के जरिए हमारा प्रयास रहेगा कि मांडू आने वाले सैलानी यहां से धरमपुरी और उसके बाद जहाज से स्टैच्यू ऑफ़ यूनीटी तक जा सकें.
मांडू उत्सव का आनंद लेने दूसरे दिन पहुंचे सांसद सुमेर सिंह सोलंकी - collector alok kumar singh
धार जिले के मांडू में आयोजित तीन दिवसीय मांडू उत्सव के दूसरे दिन सांसद सुमेंर सिंह सोलंकी पहुंचे.
![मांडू उत्सव का आनंद लेने दूसरे दिन पहुंचे सांसद सुमेर सिंह सोलंकी Collectors also danced along with the artists on folklore.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10632118-533-10632118-1613370619603.jpg)
तीन दिवसीय मांडू उत्सव का आगाज, मंत्री भी हुए शामिल
सांसद ने कहा कि मांडू की धरती अद्भुत है. यहां आकर व्यक्ति आनंद और उल्लास से भर जाता है. कार्यक्रम के बीच दर्शकों में जो उल्लास नजर आया, यह उल्लास हमेशा बरकरार रहे ऐसी कोशिश की जानी चाहिए. इस दौरान लोकगीत सुनकर सांसद और कलेक्टर सपत्नीक खुद कों रोक नहीं पाए और स्टेज पर जाकर समूह के साथ थिरकने लगे. सांसद ने चार पंक्तियां भी गुनगुनाई. आखिर में सांसद सहित अतिथियों ने मांडू उत्सव में अपनी भागीदारी करने वाले कलाकारों को सम्मान पत्र देकर हौसला अफजाई की. कार्यक्रम में , एसपी आदित्य प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष मालती जय राम भी शामिल हुईं.