धार।जिले की मांडू नगर परिषद में भी कमल खिल गया है. भाजपा ने पूर्ण बहुमत से दोबारा परिषद बनाई है. मांडू में कुल 15 में से 11 पार्षद भाजपा के विजय रहे हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ चार पार्षदों से ही संतोष करना पड़ा है(BJP win in Dhar Mandu). मांडू में नगर परिषद अध्यक्ष की दावेदार मालती जयराम गावर ने वार्ड-10 से जीत दर्ज कर ली है, जबकि नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और एक बार फिर उपाध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे चल रहे कृष्णा यादव भी वार्ड-2 से जीत गए हैं.(MP Nagar Parishad Result 2022)
15 में से भाजपा के 10 पार्षद जीते:भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव की टीम को महामंत्री जयराम गावर ने मांडू चुनाव के लिए फ्री हैंड दिया गया था. गावर के लिए सबसे बड़ी चुनौती काम की तलाश में पलायन कर गए वोटरों को मतदान के लिए दोबारा मांडू लाना था, इसलिए गावर ने बसों के जरिए ढाई हजार से अधिक वोटरों को वापस घर लाने के लिए मुहिम चलाई. इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है.(MP Urban Body Elections 2022 Results)
मांडू में फिर खिला कमल:मांडू में कांग्रेस पांच साल का सूखा खत्म करने में फैल रही है. कांग्रेस के मात्र चार पार्षद ही जीत दर्ज कर पाए हैं. कांग्रेस ने चुनाव शुरू होने के बाद तक कई बदलाव किए, इसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश ठाकुर का अंतिम समय पर टिकट तक काट दिया. इस वजह से जिला कांग्रेस प्रभारी पर कई आरोप भी लगे. इन ताबड़तोड़ बदलावों के कारण कांग्रेस को हार झेलना पड़ी.