धार।पूर्व मंत्री व बीजेपी नेत्री रंजना बघेल बुधवार देर रात डॉ.आनंद राय राय के घर पहुंची और हंगामा किया. धार जिले के मनावर से पूर्व भाजपा विधायक रंजना बघेल ने डॉ.आनंद राय को खुली चुनौती दी है. दरअसल, डॉ. आनंद राय ने फेसबुक पेज से एक वीडियो जारी किया है. इसमें रंजना बघेल व मनावर से कांग्रेसी विधायक हीरालाल अलावा दिख रहे हैं. इसमें रंजना बघेल हीरालाल अलावा को माला पहना रही हैं. फेसबुक पोस्ट में लिखा गया कि अगले चुनाव में रंजना बघेल जयस का साथ देंगी. भाजपा मनावर नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे साथ होंगे.
पोस्ट देखकर भड़की पूर्व मंत्री :ये पोस्ट सामने आने के बाद रंजना बघेल डॉ.आनंद राय के इंदौर में स्थित निवास पर पहुंचीं व बवाल काटा. रंजना बघेल ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह भाजपा की सच्ची सिपाही हैं. भाजपा के लिए बीते 30 वर्षों से कार्य कर रही हूं. यह वीडियो 2 वर्ष पहले का है. जब राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एक जनपद के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मनावर आए थे. उस दौरान राजनीतिक मुलाकात के दौरान माला पहनाकर हीरालाल अलावा का स्वागत किया था. मैं भाजपा की ही हूं और भाजपा की रहूंगी. रंजना बघेल ने कहा कि डॉ. आनंद राय आदिवासी युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं. उनका कैरियर बर्बाद कर रहे हैं.