उदयपुर।मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर गांव में वोहरा समाज के पांच सदस्य अहमदाबाद मजार के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान तेज बारिश की वजह से इनकी कार बुधवार आधी रात को बोडेली तालुका के नानी बुमदीपास के खराब हो गई. जैन मंदिर पलिया क्षेत्र में खड्ड के मार्ग पर कार में धीरे-धीरे पानी जाने लगा था. जिसके बाद अचानक पानी की तेज धारा आई और कार पानी की धारा में फंस गई. कार के फंसने पर रस्सी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पांच लोगों को बचाया गया. (Heavy Rain In Gujarat)
बारिश के तेज बहाव में फंसे पांच लोग:घटना बोडेली तालुका के नानी बुमडी गांव में पिछले बुधवार आधी रात को हुई. रात करीब तीन बजे मध्य प्रदेश के धार के मनावर गांव के वोरा समुदाय के पांच लोग ईईसीओ कार लेकर अहमदाबाद में दरगाह के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान जैन मंदिर पलिया के पास खाई पर बने पुलिया पर बारिश का पानी गुजर रहा था. इस दौरान कार बारिश के तेज बहाव के पानी में फंस गई. कार में सवार वोरा समुदाय के पांच लोग चिल्लाते हुए आसपास के लोगों के पास पहुंचे. उन्हें एक के बाद एक रस्सियों से सुरक्षित निकाल लिया गया. (Red Alert in Gujarat)