मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2022: ग्रामीणों ने महिला शक्ति के हाथ में सौंपी गांव की बागडोर, निर्विरोध सरपंच व पंच चुनी गईं महिलाएं - धार लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश के धार जिले में ग्रामीणों ने सराहनीय पहल की है. मनावर जनपद के गणपुर पंचायत के लोगों ने सर्वसहमति से गांव की महिलाओं को निर्विरोध ग्राम पंचायत की कमान सौंपने का निर्णय लिया है. निर्विरोध निर्वाचन से जहां महिलाएं खुश हैं, वहीं ग्रामीणों ने भी गांव के विकास कार्य की उनसे उम्मीदें लगाई हैं.(MP Panchayat Election 2022) (Women became unopposed panch and sarpanch in dhar)

Women became unopposed panch and sarpanch in dhar
धार के गणपुर में महिलाएं बनीं पंच सरपंच

By

Published : Jun 12, 2022, 9:32 AM IST

धार।मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) के चलते उम्मीदवार अपनी पंचायतों के लिए दावेदारी में जुटे हैं और ग्रामीणों के वोटों के सहारे अपनी जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे में मनावर जनपद की 64 ग्राम पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत गणपुर ने अपने आप में एक नया इतिहास लिख दिया है. इस ग्राम पंचायत में सभी पंच व सरपंच के रूप में महिलाएं निर्विरोध रूप से चुनी गई हैं, जो अपने आप में अनूठा उदाहरण भी बन गया है.

गणपुर में हैं एक हजार 492 वोटर:2 हजार 447 जनसंख्या वाले गणपुर में 1 हजार 492 वोटर हैं. यहां एक सरपंच और 13 पंचों का चुनाव होना था. जिसमें सभी ग्रामीणों ने आपसी सहमति से निर्णय लेते हुए सुशीला पांचाल पति रामाजी पांचाल को ग्राम गणपुर का महिला सरपंच निर्विरोध रूप से चुन लिया. इसके साथ ही 13 महिला पंच भी निर्विरोध रूप से चुन लिए गए.

MP Panchayat Election 2022: पंचायतों को पढ़े-लिखे नौजवानों पर भरोसा, चलाएं गांव की सरकार, करें विकास और सुधार

प्रशासन का समय और खर्च बचाया:ग्रामीणों ने इस फैसले से प्रशासन का समय और खर्च बचाने के साथ ही उम्मीदवार का प्रचार में लगने वाला खर्च भी बचा लिया. ग्रामीणों ने महिला शक्ति को गांव की बागडोर सौंप कर सराहनीय काम किया है. इस दौरान सरपंच और सभी पंचों का भव्य स्वागत भी किया गया. ग्रामीणों ने चुने गए पंच-सरपंच से क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने वह ग्राम पंचायत को सर्वश्रेष्ठ बनाने की उम्मीद भी लगाई है.

(MP Panchayat Election 2022) (Women became unopposed panch and sarpanch in dhar) (Women government in Dhar Ganpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details