धार।जिले में 9 नगरीय निकायों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. युवाओं से लेकर बुजुर्गों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. सूरज की पहली किरण के साथ मतदान शुरू होते ही लोग घर से निकल पड़े. लोगों में मतदान को लेकर जोश है. केवल पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं भी अपने मत का उपयोग करने के लिए सुबह से ही लाइनों में लग गईं. मतदान के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था है. हर मतदान केंद्रों पर पुलिस के जवान तैनात हैं. साथ ही पुलिस के वाहन भी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं.
मतगणना 23 जनवरी को :जिले की 9 नगरीय निकायों के 2 लाख 90 हजार मतदान अपने मत का उपयोग करने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं. मतदान शाम 5 बजे तक होना है. 23 जनवरी को मतगणना के साथ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. युवा मतदाता भी मैदान में हैं. नगर सरकार को चुनने में युवा मतदाता भी बढ़-चढ़कर मतदान करने पहुंच रहे हैं. जिले में कई युवा पहली बार मतदान करेंगे. धार, मनावर, पीथमपुर के साथ धामनोद, धरमपुरी, राजगढ, डही, सरदारपुर, कुक्षी नगर परिषद के 166 वार्डों में मतदान जारी है.