मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Dhar भोजशाला में तीन दिवसीय वसंतोत्सव की तैयारियां पूरी, IG ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा - इंदौर आईजी राकेश गुप्ता

इंदौर आईजी राकेश गुप्ता ने धार स्थित भोजशाला और परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. यहां पर तीन दिवसीय वसंतोत्सव होने जा रहा है. वहीं, इलाके में इस उत्सव को लेकर खुशी की लहर है.

MP Dhar Preparations three day Vasantotsav c
MP Dhar भोजशाला में तीन दिवसीय वसंतोत्सव की तैयारियां पूरी

By

Published : Jan 25, 2023, 5:13 PM IST

धार।तीन दिवसीय भोज महोत्सव की शुरुआत 26 जनवरी से धार में होने वाली है. अति संवेदनशील होने के चलते यहां पर प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को इंदौर आईजी राकेश गुप्ता धार पहुंचे. उन्होंने भोजशाला के पूरे परिसर का निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस द्वारा की गई तैयारियों के बारे में अवलोकन किया. इस दौरान एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने महोत्सव के दौरान होने वाले आयोजन सहित प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. करीब पौन घंटे तक आईजी इंदौर ने भ्रमण कर एसपी को उचित दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार, एडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

MP Dhar भोजशाला में तीन दिवसीय वसंतोत्सव की तैयारियां पूरी

ये कार्यक्रम होंगे :27 जनवरी को दोपहर 3 बजे मातृशक्ति सम्मलेन होगा. इसमें मुख्य अतिथि वक्ता संत सिया भारती रहेंगी. रात्रि में श्री बाबा खाटू श्यामजी का भव्य दरबार एवं भजन संध्या होगी. 28 जनवरी दोपहर 1 बजे वाद संवाद प्रतियोगिता व रात्रि में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा, जिसके सूत्रधार राष्ट्रीय कवि संदीप शर्मा रहेंगे. 31 जनवरी को समिति द्वारा भोजशाला में कन्या पूजन एवं कन्या भोज आयोजित किया जाएगा. समिति अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष बसंत पंचमी उत्सव पर सर्व समाज द्वारा 15 से अधिक निःशुल्क स्टाल लगाई जाएंगी, जिसमे चाय-पानी और नाश्ते की सुविधा उपलब्ध रहेंगी. भोज महोत्सव कार्यक्रम में नगर के 200 से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता विशेष रूप से अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे.

MP Dhar भोजशाला में तीन दिवसीय वसंतोत्सव की तैयारियां पूरी

बसंत पंचमी पर धार भोजशाला में उमड़ी भीड़, जानें सरस्वती मंदिर विवाद और इसका इतिहास

लोगों में उत्साह :अतिसंवेदनशील होने के चलते यहां पर प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों की डयूटी गई है. इंदौर आईजी राकेश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर एक-एक कोने में जाकर बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर धार जिले में उत्साह का वातावरण है. कई सामाजिक संगठन यहां आने वाले लोगों के स्वागत करने को आतुर हैं. सामाजिक संगठनों का कहना है कि ये मौका साल में एक बार आता है और हम सब मिलकर लोगों की सेवा करने का इंतजार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details