धार/रायसेन/विदिशा। मांडू कस्बे के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. पिक-अप वैन बागडी गांव में लोगों को खेतिहर काम के लिए ले जा रही थी. इसमें सवार 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं. जैसे ही हादसे की खबर आसपास के लोगों को लगी तो वे घायलों को बचाने दौड़ पड़े. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों के साथ रेस्क्यू किया. इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा. मांडू थाना प्रभारी रवि वास्केल ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर हैं. 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
रायसेन में ट्रक व कार की भिड़ंत :रायसेन जिला मुख्यालय के गोपालपुर सदालतपुर बायपास एनएच 146 पर ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई. हादसे में कार के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल रायसेन में जारी है. दोनों कटनी से कार खरीद कर उज्जैन जा रहे थे. तभी गोपालपुर सदालतपुर बायपास एनएच 146 पर एक ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार का ड्राइवर कार में ही फंस गया, जिसे पोकलेन मशीन की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में कार ड्राइवर मनोज छार पिता अम्बाराम छारी उम्र 27 नरवर जिला उज्जैन की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं जीतेंद्र बागवान पिता सुखराम निवासी उज्जैन गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिद्धू घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए रवाना किया.