मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP कोरोना अपडेट: धार, खंडवा और मुरैना में मिले नए मरीज, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा - मुरैना में 17 नए कोरोना पॉजिटिव

धार में आज 27 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं खंडवा में 13 मरीज मिले हैं. साथ ही एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हुई है. इसके अलावा मुरैना में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

corona
कोरोना वायरस

By

Published : Oct 6, 2020, 12:38 PM IST

धार/खंडवा/ मुरैना।प्रदेश में दिनों दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को धार, खंडवा और मुरैना में कोरोना के कई मामले सामने आए है. धार में जहां 27 नए कोरोना मरीज मिले है, वहीं खंडवा में 13 मरीज मिले हैं. साथ ही वहां एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हुई है. इसके अलावा मुरैना में भी 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

धार में 27 नए कोरोना पॉजिटिव

धार में मंगलवार को 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं 28 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट गए हैं.27 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में टोटल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 277 हो गई है. जबकि अब तक कुल 2386 कोरोना संक्रमित मरीज धार में मिल चुके है. इनमें से 2076 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर को लौट चुके हैं. और 33 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

खंडवा में 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

खंडवा में मंगलवार को 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं एक महिला की मौत भी हो गई है. हालांकि, 17 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1583 हो गया है, जिनमें से 1414 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-सुशांत केस का इंदौर कनेक्शन! DIG से युवती ने की सुरक्षा की मांग

मुरैना में 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

मुरैना में आज 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिले में टोटल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2638 हो गई है. इनमें से 2528 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिसके बाद जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 88 हो गई है, जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण 22 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

जानें प्रदेश में कोरोना के आंकड़ें-

  • मध्य प्रदेश में अब तक 1,37,098 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
  • 1,15,878 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
  • 18,757 एक्टीव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.
  • 2463 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details