सांसद छतर सिंह दरबार ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, कही ये बात - लोकसभा सांसद छतर सिंह दरबार
भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर धार महू लोकसभा सांसद छतर सिंह दरबार ने जनता की सेवा करने वालों को बथाई दी.
कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
धार। बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस पर धार-महू लोकसभा सासंद छतर सिंह दरबार ने कहा कि देश में इस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ है. मैं उन सभी कोरोना वॉरियर्स को बधाई देता हूं जो लोगों के लिए काम कर रहे हैं. सांसद ने लॉकडाउन के बावजूद अपनी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सम्मान पत्र भेंट किया और उन्हें बधाई भी दी.