धार। सरदारपुर-रिगंनोद पुलिस ने चोरी की बाइक सहित किसानों के खेत से चुराये मोटर पंप बरामद किया है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. रिगंनोद चौकी प्रभारी ने बताया कि रिगंनोद भोपावर रोड पर रात्रि गश्त के दौरान आनेजाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी, तभी बाइक से दो व्यक्ति आये. दोनों से वाहन संबंधी दस्तावेज मांगे गए, इस दौरान पूछताछ में बाइक चोरी की होने का पता चला.
चोरी के मोटर पंप-बाइक बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - 2 accused arrested
सरदारपुर-रिगंनोद पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल सहित किसानों के खेत से चुराये मोटर पंप बरामद किया है, साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
आरोपी गिरफ्तार
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बाइक इंदौर से चोरी करना बताया. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक, एक मोटर पंप, एक सिंचाई मोटर पंप, स्टार्टर आदि सामग्री जब्त की, जिसकी कीमत एक लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है.