धार।औद्योगिक नगरी पीथमपुर के ग्राम घाटाबिल्लोद में अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से महिला और उसके दो बेटों को सुरक्षित आजाद करा लिया. इस अपहरण कांड में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. नगर एसपी तरुनेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि आरोपियों ने महिला और उसके दो बेटों का योजनाबद्ध तरीके से अपहरण कर लिया. पुलिस के मुताबिक महिला और उसके दो बेटों को उसी के पड़ोस में रहने वाले सुमेर सिंह और अन्य साथियों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि पहले तो आरोपी सुमेर सिंह कार से महिला के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की और महिला सहित उसके दो बेटों को कार में जबरन बैठाकर अमझेरा के जंगलों में ले गया, जहां आरोपियों ने महिला उसके दोनों बेटों को रस्सी से बांधा और उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जब पुलिस को महिला और उसके दो बेटों के अपहरण की सूचना मिली तो पुलिस ने मोबाइल और कार की लोकेशन के आधार पर अपहरणकर्ताओं के ठिकाने तक पहुंच गई और उनके चुंगल से पीड़ितों को छुड़वा लिया.