धार। आगामी उपचुनाव को लेकर कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी का दाम थाम रहे हैं. इसी कड़ी में बदनावर नगर परिषद में कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है, जहां उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह की उपस्थिति में 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ले ली है.
बदनावर विधानसभा उपचुनाव: 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन - Congress workers joined BJP at Badnawar
बदनावर सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह की उपस्थिति में 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ले ली. पढ़िए पूरी खबर...
![बदनावर विधानसभा उपचुनाव: 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन Congress workers joined BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:41:18:1598292678-mp-dha-02-party-join-pkg-7203883-rajkumar-solanki-dharjpg-24082020233259-2408f-1598292179-370.jpg)
प्रदेश की शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह बदनावर विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं. जगह-जगह पहुंच कर लोगों से संपर्क करने में जुटे हुए हैं. इसी दौरान मंत्री राजवर्धन सिंह बड़ोदिया गांव, पिटगार गांव और कुंकराज गांव पहुंचे, जहां 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली. इससे जाहिर है कि बदनावर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
इससे पूहले भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होकर शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बने राजवर्धन सिंह की उपस्थिति में 200 कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं. इस तरह से लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर बड़ी संख्या में बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, जो आने वाले दिनों में बदनावर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकता है.