धार। लोकसभा चुनाव के मद्देनदर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और बाकायदा इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत में दी थी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इसका पालन नहीं किया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद जिले में इसका खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.
आचार संहिता का नहीं हो रहा पालन, यात्री प्रतीक्षालय में लगे हैं धार सांसद और PM के पोस्टर - धार
धार जिले के ग्राम तीसगांव में आचार संहिता का नहीं हो रहा पालन, यात्री प्रतीक्षालय में लगे हैं धार सांसद और PM के पोस्टर
धार जिले के ग्राम तीसगांव में सांसद निधि से लगे यात्री प्रतीक्षालय में धार सांसद सावित्री ठाकुर और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो आज भी लगी हुई है, जो आदर्श आचार संहिता के नियमों के विरुद्ध है. निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन सभी क्षेत्रों में जितनी कड़ाई से हो रहा है, उतना पाली के ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो रहा है. साथ ही आदर्श आचार संहिता की ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.
बता दें कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने इसका पालन कराने के लिए जिलेभर के अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए थे. इसका असर शहरी क्षेत्रों में देखने को मिला, जिसके चलते सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं और रास्तों पर लगे सरकारी, गैर सरकारी विज्ञापनों के बोर्ड, पोस्टर्स, बैनर्स नहीं हटाए गए. वहीं इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिख रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी आदर्श आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं.