मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खराब सड़कों के विरोध में गड्ढे में धरने पर बैठे विधायक, मांडू जाने वाली जर्जर सड़क को सुधारने का आश्वासन मिलने के बाद ही उठे

पर्यटन स्थल मांडू पहुंचने के रास्ते के जर्जर हाल के विरोध में धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने धरना दिया. विधायक पांचीलाल मेड़ा सड़कों के हालात नहीं सुधरने के विरोध में सड़क के गड्ढे में धरने पर बैठ गए. अधिकारियों ने विधायक को जल्द सड़क सुधरवाने का लिखित आश्वासन दिया, इसके बाद विधायक धरने से उठे.

खराब सड़कों के विरोध में गड्ढे में धरने पर बैठे विधायक
खराब सड़कों के विरोध में गड्ढे में धरने पर बैठे विधायक

By

Published : Oct 4, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 5:11 PM IST

धार। पर्यटन स्थल मांडू पहुंचने के रास्ते के जर्जर हाल के विरोध में धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने धरना दिया. कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा सड़कों के हालात नहीं सुधरने के विरोध में सड़क के बीच पानी से भरे गड्ढे में धरने पर बैठ गए. विधायक के धरने पर बैठने की जानकारी लगते ही नायब तहसीलदार, एसडीओपी और एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने विधायक को जल्द सड़क सुधरवाने का लिखित आश्वासन दिया, इसके बाद विधायक धरने से उठे.

खराब सड़कों के विरोध में गड्ढे में धरने पर बैठे विधायक,

पानी भरे गड्ढे में धरने पर बैठे विधायक

विधायक पांचीलाल मेड़ा का आरोप है कि वो इस खराब सड़क को सुधारने के लिए लगातार आवेदन कर चुके हैं. लेकिन फिर भी लुहेरा फाटा से नालछा तक का मार्ग आज भी जर्जर हालात में है. जिसकी वजह से मांडू आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार शिकायत के बाद भी जब जर्जर सड़क सुधारने का काम शुरू नहीं हुआ, तो विधायक पानी से भरे गड्ढे में धरने पर बैठ गए और तत्काल सड़क बनाने की मांग करने लगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस का तंज! जो अपने ही कार्यकर्ता से ही हार गया, वह क्या चुनाव जिताएगा

लिखित आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना

विधायक के धरने पर बैठने की जानकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए. लेकिन विधायक तत्काल सड़क निर्माण शुरू करने की मांग पर अड़े रहे. हालांकि मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक पांचीलाल मेड़ा को सड़क निर्माण शुरू करने का लिखित आश्वसन दिया, इसके बाद विधायक ने धरना खत्म किया.

Last Updated : Oct 4, 2021, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details