धार। पर्यटन स्थल मांडू पहुंचने के रास्ते के जर्जर हाल के विरोध में धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने धरना दिया. कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा सड़कों के हालात नहीं सुधरने के विरोध में सड़क के बीच पानी से भरे गड्ढे में धरने पर बैठ गए. विधायक के धरने पर बैठने की जानकारी लगते ही नायब तहसीलदार, एसडीओपी और एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने विधायक को जल्द सड़क सुधरवाने का लिखित आश्वासन दिया, इसके बाद विधायक धरने से उठे.
पानी भरे गड्ढे में धरने पर बैठे विधायक
विधायक पांचीलाल मेड़ा का आरोप है कि वो इस खराब सड़क को सुधारने के लिए लगातार आवेदन कर चुके हैं. लेकिन फिर भी लुहेरा फाटा से नालछा तक का मार्ग आज भी जर्जर हालात में है. जिसकी वजह से मांडू आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार शिकायत के बाद भी जब जर्जर सड़क सुधारने का काम शुरू नहीं हुआ, तो विधायक पानी से भरे गड्ढे में धरने पर बैठ गए और तत्काल सड़क बनाने की मांग करने लगे.