विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- मास्क और सेनिटाइजर से हटाया जाए टैक्स - विधायक प्रताप ग्रेवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
धार के सरदारपुर से विधायक ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है, उन्होंने पत्र के माध्यम से अपील की है कि सेनिटाइजर, पीपीई किट, मास्क से GST सहित तमाम टैक्स हटाए जाने चाहिए.
![विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- मास्क और सेनिटाइजर से हटाया जाए टैक्स MLA Pratap Grewal wrote to Prime Minister Modi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6859051-176-6859051-1587305793861.jpg)
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
धार। सरदारपुर के विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कोरोना महामारी का दंश झेल रहे देश वासियों के लिए प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने जीवन उपयोगी सामग्री सेनिटाइजर, पीपीई किट, मास्क से GST सहित तमाम टैक्स हटाए जाने की मांग की है, जिससे की जनता को राहत मिल सके. उन्होंने उक्त लेटर को अपने ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री को टैग भी किया है.