धार। नगर पंचायत सरदारपुर में विधायक प्रताप ग्रेवाल ने करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है, ताकि हर गांव में ग्रामीणों को पर्याप्त शुध्द पानी, स्कूल के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए बेहतर भवन, बच्चों को रहने के लिए छात्रावास, कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त भवन मिल सके.
धार में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन, कई गांवों को सौगात
धार में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया. इस मौके पर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल शामिल हुए. उन्होंने विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई.
करोड़ों रुपए का हुआ भूमिपूजन
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया भूमिपूजन
- जल समूह योजना के तहत बीडपाडा गांव में 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से जलशोधन (शुध्दिकरण) संयंत्र का भूमिपूजन किया गया.
- 50 लाख रुपए की लागत से पेयजल टंकी का भूमिपूजन किया गया.
- टिमायची गांव में 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन और छात्रावास के अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया गया.
- बोदली गांव में 24 लाख रुपए की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमिपूजन किया गया.
- देदला गांव में 20 लाख रुपए की लागत से मांगलिक भवन का भूमिपूजन किया गया.
- गोन्दीखेडा चारण गांव में 24 लाख रुपए की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमिपूजन किया गया.
Last Updated : Nov 23, 2019, 11:09 AM IST