मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हीरालाल अलावा ने की 'फिल्म आर्टिकल 15' को टैक्स फ्री करने की मांग - kamalnath government

धार के मनावर कांग्रेस विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ.हीरालाल अलावा ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार से फ़िल्म आर्टिकल 15 को टैक्स फ्री किये जाने की मांग की है.

dhar

By

Published : Jul 8, 2019, 11:22 PM IST

धार। मनावर कांग्रेस विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा ने कमलनाथ सरकार से फ़िल्म आर्टिकल 15 को टैक्स फ्री करने की मांग की है. विधायक अलावा ने कहा है कि वे फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मांग को लेकर सरकार को पत्र भी लिखेंगे.

विधायक हीरालाल अलावा ने फिल्म आर्टिकल 15 को टैक्स फ्री करने की मांग की

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने फिल्म आर्टिकल 15 की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म बेहतरीन फिल्म है. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनुरोध किया है कि इस फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार टैक्स फ्री करें ताकि ज्यादा से लोग इस फिल्म के माध्यम से समाज की हकीकत को देख सकें.

फ़िल्म आर्टिकल 15 को लेकर ब्राह्मण समाज प्रदेशभर में उग्र प्रदर्शन कर चुका है. समाज ने फिल्म निर्माताओं पर घटना के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर ब्राह्मण समाज की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है. इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.

क्या है पूरा मामला

  • विवादों में घिरी फिल्म आर्टिकल 15
  • ब्राह्मण समाज ने फिल्म निर्माताओं पर लगाया समाज की छवि खराब करने का आरोप
  • मनावर विधायक ने की MP में टैक्स फ्री करने की मांग
  • फिल्म 'आर्टिकल 15' में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details