मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PSC परीक्षा में विवादित सवाल पर हीरालाल अलावा ने जताई नाराजगी, 'CM और राज्यपाल करें कार्रवाई'

PSC परीक्षा में भील समाज पर पूछे गए आपत्तिजनक प्रश्न पर कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने सीएम कमलनाथ और राज्यपाल लालजी टंडन से मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. हीरालाल अलावा ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे न्यायालय में मामला ले जाएंगे.

hiralal alava, congress mla
हीरालाल अलावा, कांग्रेस विधायक

By

Published : Jan 13, 2020, 2:50 PM IST

धार।भील समाज पर पीएससी परीक्षा में पूछे गए विवादित प्रश्न पर अब बवाल बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस विधायक और आदिवासी संगठन जयस के संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा ने मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने सीएम कमलनाथ से भी मामले में जल्द एक्शन लेने की मांग की है.

हीरालाल अलावा ने लिखा राज्यपाल को पत्र

हीरालाल अलावा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि पीएससी परीक्षा में भील समाज को लेकर जो प्रश्न किया गया है, वह सरासर गलत है. इस सवाल में भील समाज के लोगों को अपराधी प्रवृत्ति और नशे का आदी बताया गया है. यह मानसिकता अंग्रेजी शासनकाल की थी, लेकिन आज के दौर में यह मानसिकता रखने वाले लोगों पर सवाल खड़े होंगे.

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा से खास बातचीत

'दोषियों पर कार्रवाई करें राज्यपाल और सीएम'

हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यपाल लालजी टंडन से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर दोषियों पर केस दर्ज नहीं किया गया, तो वह इस मामले में विरोध-प्रदर्शन करेंगे. जरूरत पड़ने पर भील समाज के सम्मान के लिए न्यायालय की शरण में भी जाएंगे. इस तरह से आप किसी समाज पर सवालियां निशान खड़े नहीं कर सकते हैं, इसलिए इस मामले में कार्रवाई भी होनी चाहिए और दोषियों को माफी भी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details