धार। जिले के मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पत्रकारों को बीमा और मानदेय देने की मांग की है. पत्रकार भी कोरोना में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं, ऐसी स्थिति में पत्रकारों के परिवार को मदद की सख्त जरूरत है.
विधायक हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री से की पत्रकारों को बीमा और मानदेय देने की मांग - मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा
धार जिले के मनावर से विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर पत्रकारों के लिए बीमा और मानदेय देने की मांग की है.
कोरोना महामारी में शासन-प्रशासन के कर्मचारियों और उनके परिवारों को सुरक्षा प्रदान करते हुए, जिस प्रकार वेतन के साथ पॉलिसी दी जाती है जो सराहनीय है. लेकिन लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और शासन-प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों का किसी प्रकार का बीमा या मानदेय शासन द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है, जो शासन की सूचनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं जनता की आकांक्षाओं को शासन तक पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं.
इसके लिए पत्रकारों को बीमा और मानदेय दिया जाए ताकि इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को मदद मिल सके. इसी के चलते जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और मनावर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने पत्रकारों को बीमा व मानदेय देने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है.