धार। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए विधायक नीना वर्मा ने जिला अस्पताल को एम्बुलेंस की सौगात दी है. सीएसआर फंड से यह एम्बुलेंस विधायक के द्वारा जिला अस्पताल को दी गई है. इस दौरान विधायक ने एम्बुलेंस ड्राइवर को तिलक लगाकर स्वागत किया. एम्बुलेंस के आने से मरीजों को काफी मदद मिलेगी.
जिला अस्पताल को मिली एम्बुलेंस की सौगात अस्पताल में संसाधन को बढ़ाया गया
धार विधायक नीना वर्मा ने कहा कि जिला भोज अस्पताल सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर काफी संख्या में मरीज आते हैं. इसे देखते हुए अस्पताल में संसाधन को बढ़ाया गया है, ताकी यहां आने वाले मरीजों की मदद हो सके. 15 दिन के अंदर हमारा ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा.
अब एंबुलेंस संचालक नहीं वसूल पाएंगे मनमाना किराया, रेट तय
इस अवसर पर विधायक के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री, एसडीएम, सिविल सर्जन, सहित कई मौजू रहे.