धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुक्षी पहुंचे. यहां उन्होंने पेसा अधिनियम की जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह एक्ट जनजाति समुदाय को और मजबूत करेगा. जल जमीन और जंगल की इस एक्ट से रक्षा होंगी. ग्राम सभा से गांव और शक्तिशाली होंगे. सीएम ने पेसा नियमों और अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए कुक्षी में जननायक क्रांतिकारी टंट्या मामा गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ प्रदेश में सभी आदिवासी विकासखंडों घूमेगा और लोगों को जागरूक करेगा. इस यात्रा का समापन 4 दिसंबर को पातालपानी में होगा.
पेसा एक्ट किसी के खिलाफ नहीं:मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू होने के बाद उन्हें कई फायदे होंगे. आज में कुक्षी में भाषण देने नहीं पेसा अधिनियम की जानकारी देने आया हूं.पेसा एक्ट लागू हो जाने से ग्राम सभा अब बहुत अधिक शक्तिशाली हो गई है. पेसा एक्ट किसी के खिलाफ नहीं है. सामाजिक समरसता के साथ ये सभी के हितार्थ है. सीएम ने कहा कई लोग लालच में छल-कपट से आदिवासी बिटिया से शादी कर लेते हैं. उसके नाम से जमीन खरीद लेते हैं, लेकिन अब ये नहीं होगा.
नहीं चलेगा धर्मांतरण का कुचक्र:मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र नहीं होने देंगे. छल-कपट कर बेटी से शादी कर जमीन हड़पने का काम मध्यप्रदेश की धरती पर हम नहीं होंगे देंगे. ग्राम सभा फिर से जमीन की खरीदी बिक्री को निरस्त कर सकेगी. यदि यह पता चलता है कि किसी ने छल से जमीन नाम करवा ली है, तो ग्रामसभा उस जमीन को वापस करवाएगी.