धार। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण में धार जिले के गंधवानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में विशेष रुप से प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव एवं वन मंत्री उमंग सिंघार भी मौजूद रहे. दोनों मंत्रियों ने गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के 1651 किसानों के 11 करोड़ 8 लाख रूपए कर्ज माफी के प्रमाण पत्र भी वितरित किए.
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत मंत्रियों ने किसानों को बांटे प्रमाण पत्र
कृषि मंत्री सचिन यादव और वन मंत्री उमंग सिंघार ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत गंधवानी के किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए.
जय किसान फसल ऋण माफी योजना
इस कार्यक्रम में विधायक पंचीलाल मेड़ा भी मौजूद रहे. वहीं जय किसान फसल ऋण माफी योजना के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों की सरकार है, कमलनाथ सरकार जो वादा जनता से करती है उसे पूरा करती है.
चुनाव के समय कांग्रेस ने किसानों से दो लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था, उस वादे को पूरा करने के लिए जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों का कर्ज माफ किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 15, 2020, 12:26 PM IST
TAGGED:
धार न्यूज