धार। 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को युद्ध में धूल चटाई थी. जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हुआ था जो अब बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है, इसलिए 16 दिसंबर को विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है.
विजय दिवस के मौके पर मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने सैनिकों को किया सम्मानित - प्रभारी मंत्री
धार के शासकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधो मौजूद रही.
इसी कड़ी में धार के शासकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में 48वे विजय दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधो मौजूद रही, जिन्होंने 1971 युद्ध में शामिल सैनिकों, जवानों और उनके परिजनों को शॉल-श्रीफल भेंट कर पुष्प माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने अपने उद्बोधन के दौरान 1971 के युद्ध में भारतीय सेना के सैनिकों और जवानों की वीरता याद किया, और मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 1971 में भारत की सेना को मिली जीत के तौर पर मनाया जाता है, साथ ही उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने नामुमकिन को मुमकिन किया था.