मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने किया सरोवर बांध के डूब प्रभावित गांवों का दौरा, पीड़ितों को दिया मदद का आश्वासन - madhya pradesh news

मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित गांव का नाव से दौरा किया. जिसके बाद लोगों को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने किया सरोवर बांध के डूब प्रभावित गांवों का दौरा

By

Published : Sep 18, 2019, 11:45 PM IST

धार। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल पिछले दो दिनों से सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित धार और बड़वानी जिले का लगातार दौरे कर रहे हैं. सुरेंद्र सिंह बघेल ने धार जिले के अंतिम छोर पर बसे गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर निशाना साधा.

मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने किया सरोवर बांध के डूब प्रभावित गांवों का दौरा
सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि शिवराज सिंह के गलत सर्वे और नीतियों के कारण क्षेत्र में हालत बहुत बिगड़ गए हैं. इसके अलावा सुरेंद्र सिंह ने धर्मराय, कीकरा खेड़ा-कीकरा गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं जानी. लोगों का कहना है कि डूब के कारण उनके गांव में बिजली काट जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी जमा होने के कारण उनमें मच्छर पनप रहे हैं. जिससे बीमारी फैल रही है.

ग्रामीणों ने की मांग है कि उन्हें उचित मुआवजे के साथ आदर्श पुनर्वास नीति के तहत लाभ मिले. जिस पर मंत्री सुरेंद्र सिंह डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details