मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो बनाए जाने से नाराज मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने युवक से छीना मोबाइल - धार न्यूज

कड़माल गांव में डूब प्रभावितों की समस्या सुन रहे नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने एक युवक का मोबाइल छीन लिया. मंत्री ने युवक का मोबाइल इसलिए छीना क्योंकि वह मंत्री के मना करने के बाद भी उनका वीडियो बना रहा था.

वीडियो बनाए जाने से नाराज मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने युवक से छीना मोबाइल

By

Published : Sep 17, 2019, 9:09 PM IST


धार। कमलनाथ सरकार में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने उनका वीडियो बना रहे एक युवक से मोबाइल छीन लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने डूब प्रभावितों से बातचीत करने के लिए पहुंचे थे. तभी यह घटना हुई.

वीडियो बनाए जाने से नाराज मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने युवक से छीना मोबाइल

दरअसल मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल पिछले दो दिनों से सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं. वह कड़माल गांव में डूब प्रभावितों की समस्या सुन रहे थे, उसी दौरान एक युवक लोगों से संवाद कर रहे मंत्री बघेल का वीडियो मोबाइल से बना रहा था.

मंत्री बघेल के समर्थकों ने युवक को वीडियो बंद करने का कहा, युवक ने वीडियो बंद नहीं किया, इसी बात से गुस्सा होकर मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने युवक से मोबाइल छीन लिया युवक से मोबाइल छीनने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details