सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावितों से मिले मंत्री सुरेंद्र सिंह, कहा- जल्द दूर की जाएगी समस्या - etv bharat news
मनावर विधानसभा क्षेत्र के सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने डूब प्रभावितों की समस्याएं सुनी और जल्द ही उनकी समस्या सुलझाने का आश्वासन भी दिया.
डूब प्रभावित गांवो का मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने किया दौरा
धार। सरदार सरोवर बांध के डूब प्रभावित गांवों का नर्मदा विकास प्राधिकरण मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने दौरा किया, जिसमें डूब प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही उनका सर्वे नहीं होने पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि गांव में चौपाल लगाकर डूब प्रभावित परिवारों का सर्वे कर उनको मुआवजा सूची में जोड़ा जाए और उन्हें तुरंत मुआवजा दिया जाए.