मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डूब प्रभावितों से मिलने पहुंचे मंत्री सुरेंद्र सिंह, सुनी लोगों की फरियाद - mp breaking

मंत्री सुरेंद्र सिंह डूब प्रभावितों का हाल पूछने पहुंचे और वादा किया कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार हरसंभव मदद के लिए तत्पर है. जल्द ही लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जाएगा.

डूबप्रभावितों से मिलने पहुंचे मंत्री सुरेंद्र सिंह

By

Published : Aug 11, 2019, 2:41 PM IST

धार। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और सरदार सरोवर बांध के चलते नर्मदा का वाटर लेवल बढ़ा है. वहीं डूब में निसरपुर के साथ कड़माल और अन्य कई गांव भी शामिल हैं, जहां अभी तक लोगों को पुनर्वास नीति के तहत लाभ नहीं मिला है, जिसकी वजह से लोग अभी भी मूल गांव में ही रहने को मजबूर हैं.

डूबप्रभावितों से मिलने पहुंचे मंत्री सुरेंद्र सिंह

पुनर्वास समस्या के साथ-साथ बारिश का पानी और नर्मदा का वाटर लेवल बढ़ने से निसरपुर डूबने की कगार पर है. इन सब परेशानियों के बीच नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन सुरेंद्र सिंह बघेल डूब प्रभावितों से मिलने निसरपुर के साथ कड़माल एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे. दल बल के साथ पहुंचे सुरेंद्र सिंह बघेल ने डूब क्षेत्र के लोगों की शिकायतें सुनी और जल्द ही समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया.

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2002 में तत्कालीन दिग्विजय सिंह सरकार ने सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावितों के लिए विशेष पुनर्वास नीति बनाई थी, लेकिन पिछले 15 सालों तक मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के सरकार रही. उन्होंने उस पुनर्वास नीति के तहत डूब प्रभावितों को लाभ नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details