धार।पर्यटन नगरी धार के बदनावर में प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बुधवार को दो करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया. मंत्री राजवर्धन सिंह नगर परिषद द्वारा आयोजित आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. उद्योग मंत्री ने ढाई करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और लोकार्पण किया. इसके साथ ही कार्यक्रम में मंत्री राजवर्धन सिंह ने 322 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे भी बांटे.
उद्योग मंत्री ने किया 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन
उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बुधवार को 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण धार जिले में किया. मंत्री दत्तीगांव नगर परिषद द्वारा आयोजित आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
इस दौरान कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि बदनावर का चहुमुखी विकास करना है. मंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि बदनावर में विकास की रफ्तार बढ़े और उद्योग धंधे तेजी से विकसित हो. उद्योग लगने से बेरोजगारी दूर होगी, साथ ही आर्थिक विकास होगा, इस बीच उद्योग मंत्री ने कन्याओं का पूजन भी किया.
Last Updated : Aug 19, 2020, 10:50 PM IST