धार।सरदारपुर दसाई मे उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दात्तीगांव ने पेयजल के लिए हो रहे कार्य का भूमिपूजन किया. इस दौरान मंत्री ने कई अन्य कार्यों का लोकार्पण भी किया. मंत्री राजवर्धसिंह दत्तीगांव का करीब 2 घंटे का दौरा रहा.
सरदारपुर दसाई में पेयजल परियोजना का भूमिपूजन - Bhoomojani of Drinking Water Project
सरदारपुर दसाई में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दात्तीगांव ने पेयजल परियोजना काली कराई का भूमिपूजन और कई अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
सरदारपुर दसाई में पेयजल परियोजना का भूमिपूजन
दौरे में दत्तीगांव ने दसाई मे नवीन मांगलिक भवन का लोकार्पण के साथ ही दसाई मे पेयजल परियोजना काली कराई का भूमि पूजन भी किया. भूमि पूजन के दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष मती मालती पटेल, जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, एसडीएम बीएस कलेश, जनपद पंचायत सीईओ शैलेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे.