मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री पीसी शर्मा ने जौरा उपचुनाव जीतने का किया दावा, कहा- '365 दिन में 365 वादे किए पूरे' - Jaura by-election

धार जिले के जौरा विधानसभा उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. एक कार्यक्रम में धार पहुंचे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने उपचुनाव जीतने का दावा किया है.

Minister PC Sharma claims
मंत्री पीसी शर्मा का दावा

By

Published : Jan 28, 2020, 3:43 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 7:20 AM IST

धार। झाबुआ उपचुनाव में शिकस्त खाने के बाद जौरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर जहां बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जौरा विधानसभा से अपनी जीत पक्की मान रही है. धार में जिला अभिभाषक संघ द्वारा निर्मित लॉयर्स चैंबर बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह में पहुंचे जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जीता का दावा किया है. उनका कहा है कि जौरा विधानसभा उप चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी, क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 365 दिन में 365 वादे पूरे किए हैं.

मंत्री पीसी शर्मा का दावा

पीसी शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कानून का राज चलेगा. यहां माफियाओं का राज नहीं चल सकता है. उन्होंने कहा कि अब मध्यप्रदेश में उद्योग नीति को बहुत आसान बना दिया है. वहीं नए उद्योग शुरू करने के लिए 7 दिनों में हर तरह की परमिशन मिल जाएगी. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साल के 365 दिन में 365 वादे पूरे किए हैं. वहीं पीसी शर्मा का कहना है कि आने वाले 200 साल तक कांग्रेस की सरकार रहेगी.

बता दें कि मुरैना जिले की जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक बनवारीलाल शर्मा का 21 दिसंबर को निधन हो गया था. अब इस विधानसाभ सीट पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. जिसे जीतने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपनी रणनीति बना रही है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details