मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी छात्र संगठन के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ओमकार सिंह, एबीवीपी-आदिवासी छात्र संगठन के बीच हुआ विवाद - धार

धार के पीजी कॉलेज में आदिवासी छात्र संगठन के कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शामिल हुए. जहां उनके सामने आदिवासी छात्र संगठन और एबीवीपी के छात्रों के बीच विवाद हो गया.

एबीवीपी-आदिवासी छात्र संगठन के बीच हुआ विवाद

By

Published : Oct 1, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:53 AM IST

धार। पीजी कॉलेज में आदिवासी छात्र संगठन ने बैक लॉग में भर्ती और शिक्षा स्तर में सुधार के लिए कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी शामिल हुए. जहां उन्होंनें कमलनाथ सरकार द्वारा आदिवासी छात्रों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. वहीं मंत्री से मिलने एबीवीपी के कुछ छात्र पहुंचे. वहीं आदिवासी छात्र संगठन और एबीवीपी के छात्रों के बीच विवाद हो गया. साथ ही आदिवासी छात्र संगठन के छात्रों ने एबीवीपी के छात्रों पर उनके कार्यक्रम को बिगाड़ने के आरोप लगाए हैं.

एबीवीपी-आदिवासी छात्र संगठन के बीच हुआ विवाद

झाबुआ उपचुनाव के लिए झाबुआ में मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने जा रहे मंत्री ओमकार सिंह मरकाम कुछ समय के लिए जिले में आदिवासी छात्र संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा आदिवासी छात्रों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. वहीं कार्यक्रम में मंत्री से मिलने के लिए एबीवीपी के कुछ छात्र पहुंचे. उन्होंनें मंत्री ओमकार सिंह से उन योजनाओं की जानकारी मांगी, जिसे कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया है. जिसके बाद मंत्री के सामने ही दोनों संगठनों के छात्रों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी.

मंत्री के सामने जैसे-तैसे मामले को शांत को करा दिया था. पर उनके जाने के बाद दोनों संगठनों को छात्रों के बीच कहा-सुनी हुई. जिसे बमुश्किल शांत किया गया. वहीं आदिवासी छात्र संगठन के छात्रों ने नारेबाजी की और एबीवीपी के छात्रों पर कार्यक्रम को बिगाड़ने के आरोप लगाए.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details