मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

14 सितंबर को धार का दौरा करेंगे मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, उद्योग संगठन की बैठक में लेंगे हिस्सा - Minister Om Prakash Saklecha

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा 14 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर धार पहुंचेंगे. इस दौरान वे द्योग संगठनों के सीमित संख्या में प्रतिनिधी बैठक में भाग लेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Minister Omprakash Saklecha
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा

By

Published : Sep 14, 2020, 12:56 AM IST

धार।सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा 14 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर धार पहुंचेंगे. इस दौरान वे कोरोना प्रोटोकोल के चलते केवल उद्योग संगठनों के सीमित संख्या में प्रतिनिधी बैठक में भाग लेंगे.

इससे पहले रविवार को लघु उद्योग भारती, पीथमपुर इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुनील त्रिपाठी से उनके कार्यालय में भेट की है. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के बाद उद्योग संचालन में आ रही समस्याएं बताईं.

कार्यकारिणी सदस्यों ने बताया कि फिलहाल कारीगरों की कमी, बिजली के मनमाने बिल, कच्चे माल की उपलब्धता समय पर न हो पाना, बड़े संस्थानों से समय पर बकाया राशि का न मिल पाना, साथ ही नई उद्योग नीति के बारे में चर्चा हुई, सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details