धार। जिले के मनावर थाना क्षेत्र के बाकानेर पुलिस चौकी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां बीती रात बाइक में सवार दो लोगों की मिनी ट्रक से टक्कर हो गई. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वही 4 पहिया वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दोनों युवकों की मौत - death due to accident
धार जिले के बाकानेर पुलिस चौकी में बीती रात बाइक में सवार दो लोगों को एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मृतक खरगोन जिले के डालची गांव के रहने वाले हैं. जो घटना की रात मनावर आ रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे 4 पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे एंबुलेंस की सहायता से शासकीय अस्पताल लाया गया. जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
फिलहाल पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इसके साथ ही फरार वाहन चालक को धरमपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.