धार। जिले के मनावर में जिला बनाओ मंच के बैनर तले सैकड़ों महिला और पुरुषों ने मनावर को जिला बनाने के लिए आज मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार विजय तलवारे को ज्ञापन सौंपा.
मनावर को जल्द जिला बनाने की मांग, तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - Memorandum submitted
मनावर को जिला बनाओ मंच के बैनर तले महिला और पुरुषों ने मनावर को जिला बनाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मनावर के तहसीलदार विजय तलवारे को ज्ञापन सौंपा और मनावर को जल्द जिला बनाने की मांग की है.
![मनावर को जल्द जिला बनाने की मांग, तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन Memorandum submitted to Chief Minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5827630-thumbnail-3x2-img.jpg)
मनावर को जल्द जिला बनाने की मांग
मनावर को जल्द जिला बनाने की मांग
वहीं मनावर को जिला बनाने को लेकर अनेक वर्षों से चल रही मुहिम में महिला और पुरुषों ने मांग की है कि मनावर विधानसभा के 40 किमीं के दायरे में 4 विधानसभा हैं, जिसमें 7 ब्लॉक लगते हैं और इन सभी विधानसभाओं को वर्तमान जिला धार जाने के लिए 75 किमीं की दूरी को 2 घंटे में तय करना पड़ता है, जिससे जनता का समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता है. जिसे लेकर यहां की जनता ने मनावर को जल्द जिला बनाने की मांग करते हुए कहा की अगर मनावर को जिला नहीं बनाया जाता है तो क्रमबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
Last Updated : Jan 25, 2020, 12:39 PM IST