मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागेश्वरी मंदिर के सदस्यगणों ने मकर संक्रांति पर्व पर बंदरों को खिलाई बाटी - मकर संक्रांति पर्व

नागेश्वरी मंदिर के सदस्यगणों द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर सदस्यों के सहयोग से राशि जमाकर, बाटी बनाकर बंदरों के झुंडों को खोज कर उन्हें बाटी खिलाई जाती है.

members of the Nageshwari temple feed monkeys
मकर संक्रांति पर्व पर बंदरों को खिलाई बाटी

By

Published : Jan 15, 2020, 6:48 PM IST

धार।जिले में रिंगनोद के नागेश्वरी मंदिर के सदस्य गणों द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर सदस्यों के सहयोग से राशि जमाकर, बाटी बनाकर बंदरों के झुंडों को खोज कर उन्हें बाटी खिलाई जाती हैं. ये कार्य कात्या ग्रुप द्वारा वर्षों से जारी है, जीवदया के उनके इस अनूठे कार्य को ग्रामीण जनों द्वारा सराहना भी मिलती है.

मकर संक्रांति पर्व पर बंदरों को खिलाई बाटी


सरदारपुर के रिंगनोद मे मकर सक्रांति पर्व पर देश भर में जहां पतंगबाजी, गिल्ली डंडा खेल कर, गुड़, तिल और जलेबी का दान-पुण्य किया जाता है. वहीं रिंगनोद के नागेश्वरी मंदिर के सदस्य गणों द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर बंदरों को खाना खिलाया जाता है जो भूखे घूमते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details