मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मांडू में प्रवर समिति की बैठक, विधायक लक्ष्मण सिंह रहे मौजूद

धार के मांडू में प्रवर समिति बैठक का आयोजित की गई. जिसमें विधायक लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे. साथ ही इस बैठक में मॉब लीचिंग जैसी घटना ना हो उसको लेकर बनाई रिपोर्ट बनाई है, जिसे सरकार को सौंपा जाएगा.

meeting-of-select-committee-held-in-dhar
मांडू में प्रवर समिति की बैठक आयोजित

By

Published : Feb 24, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 6:30 PM IST

धार। मध्यप्रदेश की प्रवर समिति ने विधायक लक्ष्मण सिंह की अध्यक्षता में मांडू में विशेष बैठक आयोजित की. इस बैठक में हाल ही में बोरलाई में हुई मॉब लिंचिग की घटना को लेकर जिला प्रशासन के साथ में विशेष बैठक की गई. घटना के बारे में हर बिंदु पर विस्तृत जानकारी लेते हुए प्रवर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कलेक्टर श्रीकांत बनोठ और एसपी आदित्य प्रताप सिंह से चर्चा की.

मांडू में प्रवर समिति की बैठक आयोजित

वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए प्रवर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर जिला प्रशासन के साथ विस्तृत चर्चा की गई है. भविष्य में इस तरह की की घटना ना हो इसे लेकर रिपोर्ट बनाई है. पुलिस प्रशासन के द्वारा किस तरीके से कार्रवाई की जा रही है, इसे लेकर भी हर बिंदु पर रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी और उसके बाद उसे सार्वजनिक की जाएगी. वहीं प्रवर समिति के अध्यक्ष विधायक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गोवंश की हत्या को रोकने के लिए और गोवंश के परिवहन के दौरान मॉब लिंचिंग की घटना भी होती है उसे रोकने के लिए विशेष चर्चा की गई है.

गौ पालन और गौशाला संबंधित लोगों से भी चर्चा की गई है. उसी को लेकर भी एक रिपोर्ट बनाई गई है. बता दें कि धार जिले के मांडू में हुई प्रवर समिति की इस बैठक की अध्यक्षता विधायक लक्ष्मण सिंह ने की. इस बैठक में बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के साथ विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह और पशुपालन विभाग प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव उपस्थित रहे. जिन्होंने मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर जिला प्रशासन के साथ विशेष बैठक की.

Last Updated : Feb 24, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details