धार। जेएनयू में हुई हिंसक घटना को सामाजिक कार्यकर्ता एवं नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख नेत्री मेधा पाटकर ने निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि आज देश में जो भी हो रहा है, वह अहिंसा पर हिंसक हमला है. जेएनयू में जो हुआ है वह बहुत ही घृणाजनक है, क्योंकि जो लाठी, काठी और हथौड़े जैसे हथियार लेकर अंदर घुसे, वह भी कोई युवा ही थे.
उन्होंने कहा कि यह भी पता चला है कि हमले से जेएनयू में व्यवस्थित चुनाव पद्धति से चुनकर आई प्रेसिडेंट आइशी घोष भी जख्मी हुई हैं. जैसे जामिया मिलिया के हॉस्टल में घुसकर हुआ, वैसे ही जेएनयू के हॉस्टल में घुसकर महिलाओं की बेइज्जती और उन पर हमला होना यह निंदनीय है.