मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक पांचीलाल मेड़ा ने निकाली कावड़ यात्रा,मुस्लिम समाज ने किया यात्रा का स्वागत

धरमपुरी विधायक मेड़ा ने निकाली सद्भावना आस्था कावड़ यात्रा, मुस्लिम समाज के लोगों ने किया कावड़ यात्रा का स्वागत.

विधायक पांचीलाल मेड़ा ने निकाली कावड़ यात्रा,मुस्लिम समाज ने किया यात्रा का स्वागत

By

Published : Jul 29, 2019, 5:55 PM IST

धार। आज सावन का दूसरा सोमवार है जिसके चलते सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है, कई शिव भक्त पवित्र नदियों का जल भरकर भगवान शिव के अभिषेक के लिए कावड़ यात्रा पर भी निकले हैं.

विधायक पांचीलाल मेड़ा ने निकाली कावड़ यात्रा,मुस्लिम समाज ने किया यात्रा का स्वागत

आपको बता दें कि धार जिले के धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा पिछले 10 सालों से लगातार सद्भावना आस्था कांवड़ यात्रा निकालते हैं. मेला की इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में लोग धरमपुरी से नर्मदा का पवित्र जल भरकर मांडू स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर तक कावड़ यात्रा में शामिल होते हैं और भगवान नीलकंठेश्वर महादेव का नर्मदा के जल से अभिषेक करते हैं. यह सद्भावना आस्था कावड़ यात्रा जहां-जहां से गुजरती है लोग इसका स्वागत करते हैं इस कांवड़ यात्रा का स्वागत मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा भी किया जाता है जिससे इस यात्रा में सद्भावना और एकता भी दिखाई देती है.इस कावड़ यात्रा में धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा भी कावड़ उठाकर धरमपुरी से 30 किलोमीटर दूर मंडवा स्थित नीलकंठेश्वर महादेव के मंदिर तक पैदल चलते हैं और भक्तों के साथ वहां जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

विधायक मेड़ा का मानना है कि इस कांवड़ यात्रा में सभी समाज के लोग शामिल होते हैं जिससे एकता का भाव सभी के बीच रहता है और यह कावड़ यात्रा क्षेत्र के प्रगति के साथ देश की उन्नति के लिए पिछले 10 वर्षों से निकाल जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details