मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MD ने दवाईयों की 10 हजार किट की भेंट

धार जिले में कुसुम फार्मा के एमडी संजीव गुप्ता ने दवाईयों की 10 हजार किट भेंट की हैं.

By

Published : May 15, 2021, 10:39 PM IST

md-given-10-thousand-kits-of-medicines
दवाईयों की 10 हजार किट की भेंट

धार। मध्य प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हर कोई अपने स्तर पर जिला प्रशासन की मदद कर रहा हैं. 'किल कोरोना' अभियान का तीसरा चरण जारी हैं. वहीं कुसुम फार्मा के एमडी संजीव गुप्ता ने खुद से पहल कर दवाईयों की 10 हजार किट भेंट की हैं, जिसकी लागत लगभग 15 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही हैं.


कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कहा कि 'किल कोरोना' अभियान के अंतर्गत टीम जगह-जगह पर जाकर सर्वे कर रही हैं. हल्के लक्षणों वाले मरीजों को तुरंत दवाई दी जा रही हैं, जिससे मरीज ठीक हो रहे हैं. संक्रमण की चेन भी ब्रेक हो रही हैं.

दवाईयों की 10 हजार किट की भेंट

दवाईयों की 10 हजार किट

कलेक्टर आलोक कुमार ने कहा कि कुसुम फार्मा के एमडी को जब जानकारी मिली कि 'किल कोरोना' अभियान के तहत सर्वे किया जा रहा हैं, तो उन्होंने आगे बढ़कर कंपनी की तरफ से दवाईयों की 10 हजार किट भेंट की.

Kill Corona अभियान: घर-घर जाकर किया जा रहा सर्वे

कलेक्टर ने कहा कि शासन की ओर से उन्हें पर्याप्त संख्या में किट प्राप्त हो रही हैं. चूंकि यह बहुत बड़ा सर्वे हैं. इसलिए दवाईयों की अधिक जरूरत पड़ रही हैं. निश्चित रूप से एमडी संजीव गुप्ता द्वारा भेंट की गई किट मरीजों के लिए लाभदायक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details