धार। मनावर पुलिस लगातार अवैध सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से चार सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 हजार रूएप नकद और एक सट्टा पर्ची जब्त की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
चार सट्टा कारोबारी गिरफ्तार, 10 हजार नकदी व सट्टा पर्ची जब्त - चार सटोरिए गिरफ्तार
धार जिले के मनावर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस
जिले की मनावर पुलिस ने अवैध सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई की है. जिसके तहत मनावर से दो और करोली गांव से भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टा पर्ची सहित 10 हजार रूपए नकद भी बरामद किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.