मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनावर नगर पालिका का बिजली कनेक्शन कटा, 11 लाख रुपये का है बकाया

धार के मनावर नगरपालिका का लगभग 11 लाख रुपये का बकाया बिल कई महीनों से जमा नहीं हुआ है. लिहाजा सोमवार को बिजली विभाग ने नगरपालिका के सभी 48 कनेक्शन काट दिये. अब बिजली से जुड़े नगरपालिका के सभी काम ठप हैं.

मनावर नगर पालिका का बिजली कनेक्शन कटा

By

Published : Jul 30, 2019, 6:06 PM IST

धार। मनावर नगरपालिका का विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग ने काट दिया है. नगर पालिका का करीब 11 लाख का बिजली बिल बकाया है जिसे 18 तारीख तक जमा करना था. लेकिन ड्यू डेट बीत जाने के बाद भी जमा नहीं किया गया लिहाजा बिजली विभाग ने नगरपालिका के सभी 48 कनेक्शन काट दिये हैं. ऐसे में बिजली से संबधित नगरपालिका के सभी काम ठप पड़े हैं.

मनावर नगर पालिका का बिजली कनेक्शन कटा

धार के मनावर नगरपालिका का लगभग 11 लाख रुपये का बकाया बिल कई महीनों से जमा नहीं हुआ है. लिहाजा सोमवार को बिजली विभाग ने नगरपालिका के सभी 48 कनेक्शन काट दिये. अब बिजली से जुड़े नगरपालिका के सभी काम ठप हैं. दरअसल नगरपालिका की भी यहां अपनी समस्या है. यहां पर अभी तक तीन सीएमओ के ट्रांसफर हो गए है. अभी वर्तमान में यहां सीएमओ शिवजी आर्य का ट्रांसफर हुआ था और पूर्व प्रभारी सीएमओ कैलाश चंद कर्मा ट्रांसफर वापस करवा लाये. जिसके बाद सीएमओ आर्य हाईकोर्ट से स्टे ले आये.

इन अधिकारियों की लड़ाई में किसी के पास चार्ज नहीं है. अब सवाल यह उठता है की लगभग 11 लाख की राशि कौन जमा करवाये. इन अधिकारियों की लड़ाई में बिजली विभाग का बिल जमा नहीं हो सका जिसके करण आज नगरपालिका की लाईट काट दी गई. लिहाजा नगरपालिका पूरे अंधेरे में है तो बिजली से संबधित काम भी ठप पड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details