धार। मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने जनपद पंचायत की बैठक रखी, जिसमें सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान नगरवासियों ने विधायक को शहर की समस्याओं से अवगत कराया, विधायक ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर उन्हे दुरुस्त करने को कहा है.
जनपद पंचायत की बैठक में शामिल हुए विधायक, शहर की समस्याओं पर हुई चर्चा - MLA took a meeting
मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने विकास समिति की बैठक ली, जिसमें उपस्थित कर्मचारियों ने विधायक को शहर की समस्या से अवगत कराया.
जनपद पंचायत की बैठक
शहरवासियों की समस्याओं को देखते हुए विधायक ने बैठक के दौरान कहा शहर में हर मूलभूत सुविधा होनी चाहिए, जैसे ट्रैफिक से बचने के लिए बाईपास बनवाना, मनावर में 100 बिस्तर का अस्पताल बनवाना जिसमें आईसीयू, डिजिटल एक्स-रे मशीन अच्छे डॉक्टरों की सुविधा हो ताकि मरीजों को अन्य जगह रैफर ना करना पड़े.विधायक ने कहा कि हर माह ऐसी बैठक होगी ताकि शहर की समस्याओं का निराकरण किया जा सके.