धार।जिले के मनावर में ग्रामीण हितग्राहियों से SBI कियोस्क बैंक संचालक कर रहा है धोखाधड़ी, हितग्राहियों ने कियोस्क बैंक संचालक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसडीएम दिव्या पटेल को ज्ञापन सौंपा है.
SBI कियोस्क बैंक संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन - Dhar collector
जिले के मनावर में ग्रामीण हितग्राहियों से SBI कियोस्क बैंक संचालक कर रहा है धोखाधड़ी, हितग्राहियों ने कियोस्क बैंक संचालक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसडीएम दिव्या पटेल को ज्ञापन सौंपा है.
आपको बता दें कि मनावर के लुंहेरा बुजुर्ग गांव में संचालित एसबीआई कियोस्क बैंक संचालक नीरज प्रजापति द्वारा ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. हितग्राही के खाते से बिना फिंगर लिए संचालक उनके खाते से रुपये निकाल लेता है जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से कई बार करने के बाद भी आज तक कियोस्क बैंक संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर आज फिर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है. एसडीएम ने मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद ग्रामीण वापस लौटे हैं.