धार। जिले के मनावर में गंदगी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें नगरपालिका सीएमओ सुरेखा जाटव ने नगर को पॉलीथिन मुक्त करने की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने नगर की दुकानों से 30 किलो पॉलीथिन जब्त कर नष्ट की.
धारः पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने चलाया अभियान
धार जिले के मनावर में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत नगरपालिका सीएमओ सुरेखा जाटव ने नगर की दुकानों से 30 किलो पॉलीथिन जब्त की. जिसे नगर पालिका में ले जाकर नष्ट किया गया है.
मनावर नगर पालिका
सीएमओ के साथ गंदगी भारत छोड़ो मध्यप्रदेश अभियान की सकील टीम द्वारा आज गांधी चौराहे से सदर बाजार तक सभी दुकानों से 30 किलो पॉलीथिन जप्त कर नगरपालिका में ले जाकर नष्ट की गई. सीएमओ ने नगर के दुकानदारों को प्लास्टिक की पॉलीथिन बंद करने और वन टाइम यूज पॉलीथिन का उपयोग करने की अपील की है.