धार।मनावर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-11 के लोगों ने शासकीय नालियों पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी मशीन से तोड़कर हटाया गया है. नाली निर्माण कार्य में 1 वर्ष से रोड़ा बना अतिक्रमण पर सख्ती से नगर पालिका ने जेसीबी मशीन चला कर अतिक्रमण हटाया, क्योंकि 1 वर्ष से नाली निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ था.
मनावर में नगर पालिका की कार्रवाई, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पंजा - Manavar municipality removed encroachment
धार जिले के मनावर नगर पालिका में लोगों द्वारा शासकीय नालियों पर अवैध अतिक्रमण के मामले में नोटिस देने के बाद भी लोग एक वर्ष से अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे, जिसके बाद मनावर नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई की.
मनावर नगर पालिका ने हटाया आतिक्रमण
जहां नगर के वार्ड क्रमांक-11 में लोगों द्वारा अपने पट्टे की जमीन से बाहर शासकीय नाली के ऊपर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया गया था, जिससे रोड सकरी हो गई थी. नाली निर्माण कार्य में भी बाधा बन रहा था, जिसको लेकर नगर पालिका ने नोटिस भी दिए थे, लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाया गया, जिस पर नगर पालिका प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.