मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनावर को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात - dhar

मनावर विधानसभा में 17 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का आज लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. मंत्री दत्तीगाव ने कन्याओं का भी किया पूजन.

Manavar got the gift of crores of development work
विकास कार्यों की सौगात

By

Published : Jan 28, 2021, 7:47 PM IST

धार।मनावर विधानसभा को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिली है. औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव ने मनावर से इंदौर को जोड़ने वाले रोड की मान नदी पर बने सेतु, मनावर नवीन जनपद पंचायत भवन, आजीविका परियोजना भवन और मिट्टी प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण किया. इसके साथ ही सिविल अस्पताल और कन्या छात्रावास का भूमिपूजन भी किया.

मनावर विधानसभा में 17 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का आज लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. सबसे पहले मंत्री दत्तीगाव ने कन्याओं का पूजन किया. फिर मनावर से इंदौर को जोड़ने वाली रोड़ पर मनावर की मान नदी पर नवीन बने सेतु, नवीन जनपद पंचायत भवन, आजीविका भवन और किसानों के लिए मिट्टी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया . मनावर विधानसभा की जनता के लिए 50 सीटर सिविल अस्पताल और 50 सीटर कन्या छात्रावास का भूमिपूजन भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details