धार। मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत ने धार पुलिस अधीक्षक के निर्देश में जिले में हो रही चोरी, डकैती और लूट जैसी घटना को रोकने व फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए, विशेष अभियान चलाया जा रहा. जिसको लेकर थाना गंधवानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. थाना टांडा अंतर्गत ग्राम भूतिया डेल घाटी के चोरों द्वारा गंधवानी, टांडा और सरदारपुर में लूट और डकैती जैसी घटना की गई थी. वहीं 6 मई 2020 को कटार पूरा चौकीदार के घर बकरा-बकरी की लूट की थी. जिसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबन्दी की, लेकिन सभी आरोपी फरार हो गए.
मनावर और गंधवानी पुलिस ने हथियार सहित 5 आरोपियों को पकड़ा, मामला दर्ज - आरोपियों से हथियार जब्त
धार के मनावर में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया, जिसके तहत आज मनावर और गंधवानी पुलिस ने 5 आरोपियों सहित 5 देसी 12 बोर के कट्टे और 5 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.
हथियार सहित 5 आरोपियों को पकड़ा
कल मुखबिर ने जानकारी दी थी कि सभी आरोपी किसी जगह घटना को अंजाम देने वाले हैं, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपी को धरदबोचा, जिनके पास 5 देसी 12 बोर के कट्टे और 5 जिंदा कारतूस मिले हैं. सभी आरोपियों के ऊपर टांडा थाना और सरदारपुर में अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को मनावर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.